करवा चौथ के दिन महिलाएं ना करें ये गलतियां, रिश्तों पर पड़ता हैं बुरा असर

By: Ankur Tue, 03 Nov 2020 07:43:57

करवा चौथ के दिन महिलाएं ना करें ये गलतियां, रिश्तों पर पड़ता हैं बुरा असर

महिलाओं के लिए बेहद खास महत्व रखता हैं करवा चौथ जो सुहाग और प्यार का प्रतीक होता हैं। इस दिन महिलाएं पोरी आस्था के साथ निर्जला व्रत रखती है ताकि उनके पति की उम्र लंबी हो सकें और रिश्ता मजबूत हो सकें। लेकिन व्रत के दौरान आपको कई बातों का ध्यान रखने की जरूरत होती हैं क्योंकि इस दिन की गई कुछ गलतियां आपके रिश्तों पर बुरा प्रभाव डाल सकती हैं। आज इस कड़ी में हम आपको उन्हीं गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें करवा चौथ के दिन करने से बचना चाहिए।

अपना श्रृंगार का सामान ना बांटें किसी दूसरी औरत से

कई बार महिलाएं जाने-अनजाने में अपने मेकअप का सामान दूसरों के साथ शेयर कर लेती हैं लेकिन ऐसा करने की गलती ना करें। जेठानी हो या देवरानी, बहन हो या भाभी अपने मेकअप प्रॉडक्ट्स शेयर ना करें। इससे आपके रिश्ते पर असर पड़ेगा।

काले, नीले और सफेद कपड़े न पहनें

पूजा के समय काले, सफेद या नीले रंग के कपड़े ना पहनें। पूजा के समय आप लाल व गुलाबी रंग के कपड़ें पहनें। साथ ही लाल रंग सुहाग और सौभाग्य का प्रतीक भी होता है।

astrology tips,astrology tips in hindi,karva chauth,karva chauth special,karva chauth 2020,mistakes during fast ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, करवा चौथ, करवा चौथ स्पेशल, करवा चौथ 2020, व्रत के दौरान गलतियां

लिपस्टिक से ना भरे मांग

फैशन के चलते बहुत सारी महिलाएं लिपस्टिक से मांग भरती हैं लेकिन बता दें लिपस्टिक को झूठन माना जाता है इसलिए मांग में सुखे लाल के सिंदूर का इस्तेमाल करें।

ना पहनें काली चूड़ियां

फैशन के चक्कर में महिलाएं काले या गाढ़े नीले रंग की चूड़ियां पहन लेती हैं लेकिन इस दिन इस रंग की चूड़ियां नहीं पहननी चाहिए। शास्त्रों के अनुसार, ऐसा करना अशुभ माना जाता है।

पैरों में ना पहने सोना

वैसे तो महिलाओं के लिए सोना के गहनें पहनना फैशन ही नहीं बल्कि शुभ भी होता है लेकिन पैरों में सोना पहनना अशुभ माना जाता है। सिर्फ करवा चौथ ही नहीं बल्कि अन्य शुभ दिनों में भी पैरों में सोना पहनने से बचें।

नुकीली चीजों का इस्तेमाल

करवा चौथ व्रत के दौरान महिलाओं को नुकीली जैसे कैंची, चाकू आदि नहीं चलाना चाहिए। साथ ही व्रत रखने वाली महिलाओं को सुई-धागे और सिलाई, बटन टाकने के काम से भी परहेज करना चाहिए।

सफेद चीजों का न करें दान

इस दिन महिलाओं को सफेद चीज का दान नहीं करना चाहिए क्योंकि वो चंद्रमा का प्रतीक होती है। ऐसे में सफेद फूल, सफेद कपड़े, दूध, दही चावल, सफेद मिठाई और नारियल आदि का दान करने से बचें।

astrology tips,astrology tips in hindi,karva chauth,karva chauth special,karva chauth 2020,mistakes during fast ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, करवा चौथ, करवा चौथ स्पेशल, करवा चौथ 2020, व्रत के दौरान गलतियां

उठते ही आइना न देखें

अक्सर महिलाएं सुबह उठते ही आइना देखने लगती है लेकिन करवा चौथ के दिन ऐसी गलती न करें। सुबह उठते ही अपनी हथेलियां को देखकर अपने ईष्ट देव का ध्यान करें।

सुहाग से जुड़ा सामान न फेंके

आज के दिन महिला को सुहाग से जुड़ी अपनी कोई वस्तु घर के बाहर नहीं फेंकनी चाहिए। अगर आपको लगता है कि आपकी कोई चीज बेकार हो गई है तो उसे करवा चौथ के बाद घर से बाहर निकालें।

पूजा से ध्यान न भटकाएं

टाइम पास करने के लिए कुछ महिलाएं इस दिन टीवी देखती है या गपशप करती है। मगर इस चक्कर में पूजा से ध्यान न भटकाएं और पूजा से पहले व बाद में भजन-कीर्तन जरूर करें।

सोते सदस्य को न उठाएं

इस दिन महिलाओं को न सिर्फ खुद सोने से बचना चाहिए बल्कि उन्हें किसी और सोते हुए सदस्य को भी नहीं उठाना चाहिए। हिंदू शास्त्रों के अनुसार, करवा चौथ के दिन किसी सोते हुए व्यक्ति को नींद से उठाना अशुभ होता है।

किसी का अपमान न करें

व्रत करने वाली महिलाओं को इस दौरान किसी भी छोटे-बड़े का अपमान नहीं करना चाहिए इसलिए अपनी बोल-वाणी पर कंट्रोल करें।

पति से न करें झगड़ा

शास्त्रों के अनुसार, करवा चौथ व्रत के दिन महिलाओं को पति से झगड़ा नहीं करना चाहिए। इससे न सिर्फ रिश्ते पर बुरा असर पड़ता है बल्कि इससे आपको पूजा का फल भी नहीं मिलता।

ये भी पढ़े :

# करवा चौथ के दिन रखें इन वास्तु नियमों का ध्यान, वैवाहिक जीवन में आएगी खुशियां

# संतान की चाहत को पूरा करेंगे ये ज्योतिषीय उपाय, मिलेगी भगवान की कृपा

# राशि अनुसार करें करवा चौथ पर कपड़ों के रंग का चुनाव, जानें पूजन विधि और मंत्र भी

# होने जा रही कार्तिक माह की शुरुआत, रखें इन बातों का ध्यान, मिलेगी आर्थिक मजबूती

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com